RULES FOR LETTER FORMATTING
-:: लैटर फोर्मेटिंग के कुछ
सामान्य नियम ::-
नोट:- ये सभी नियम लैटर को
सुंदर दिखाने के लिए है तथा आपको ये पता होना चाहिए की लैटर में हैडिंग/क्रमांक/दिनांक/सिग्नेचर
आदि की पोजीशन कहाँ होती है. ऑफिसियल कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है.
1- पेज साइज़ A4 होता है. (नहीं
तो प्रश्नानुसार).
2- पेज मार्जिन 1” होता है.
लेकिन लेफ्ट का पेज मार्जिन 1.5” होता है.
3- पैराग्राफ स्पेसिंग दोनों
ही 00 होती है.
4- लाइन स्पेसिंग 1.15 होती है
तथा मैंन मेसेज/मुख्य बॉडी की लाइन स्पेसिंग 1.5 होती है.
5- मेसेज/मुख्य बॉडी हमेशा
जस्टिफाई अलाइन होता है.
6- फॉण्ट साइज़ 14/16 का होता
है. हैडिंग का फॉण्ट साइज़ बाकि के फॉण्ट साइज़ से दो अधिक होता है.
7- हैडिंग/सिग्नेचर/विषय/संदर्भ/प्रतिलिपि
आदि को बोल्ड करते है.
8- दो कनेक्टेड सब्जेक्ट्स को
शिफ्ट+एंटर (हाफ एंटर) देते है बाकि सब को फुल एंटर देते है.
9- सिग्नेचर को एडजस्ट करने के
लिए सेण्टर अलाइन तथा इनक्रीस इंडेंट करते है.
10- क्रमांक/दिनांक के बाद स्पेस देकर : लगाते है फिर स्पेस देते है.
11- विषय/संदर्भ के बाद स्पेस देकर :- लगाते है फिर स्पेस देते
है.
12- पैरा का मतलब टैब होता है, विषय/संदर्भ तथा मेसेज पैरा से
शुरू होता है. सभी पैरा हमेशा एक लाइन में होते है.
।।मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।।
EAGLE EYE ACADEMY @PAWAN_SIR
No comments:
Post a Comment