Sunday, April 4, 2021

HIGH COURT STENOGRAPHER EFFICIENCY TEST PAPER


HIGH COURT STENOGRAPHER EFFICIENCY TEST PAPER
DATE: 04/04/2021

 
  • दोनो शिफ्ट में कुल मिलाकर 15+15 = 30 प्रश्न आये थे।
  • स्मृति पर आधारित कुछ प्रश्न.....


1. दूसरे पैराग्राफ की प्रथम दो लाईन को लाईट ग्रीन कलर प्रदान करें....
2. गटर मार्जिन लेफ्ट में 1 प्रदान करें.....
3. वाटरमार्क में परीक्षा लिखें....
4. महिलाओं शब्‍द को फाइंड करें तथा स्‍ट्राइकथ्रू करें...
5. टेबल की दूसरी पंक्ति को इटैलिक करें ....


6. टेबल की चतुर्थ पंक्ति को राईट अलाइन करें ....
7. टेबल के दूसरे कॉलम की प्रथम पंक्ति को ब्‍लू शैडिंग प्रदान करें .... यहां पर केवल एक ही सेल/बॉक्‍स को बैकग्राउण्‍ड कलर प्रदान करना है।
8. हाइलाईट कलर ब्राइट ग्रीन प्रदान करें .... (किसी पैराग्राफ में)
9. चतुर्थ पैराग्राफ में टॉप बॉर्डर प्रदान करें ....
10. फूटर में लेफ्ट अलाइन में ऑटो पेज नंबर प्रदान करें ...
11. पेज साईज Executive सेट करें ...
12. तृतीय पैराग्राफ को राइट अलाइन करें ...
13. लाईन स्‍पेसिंग 1.4 सेट करें ... (किसी पैराग्राफ में)
14. 55 संख्‍या को सूपरस्क्रिप्‍ट करें... (किसी पैराग्राफ में)
15. इण्‍डेंड प्रदान करें ... (किसी पैराग्राफ में)
16. करेक्‍टर स्‍पेसिंग कंडेस्‍ड करें ....



  • एफिसिंएंसी बहुत ही सरल आ रही है।
  • सॉफ्टवेयर थोड़ा सा अलग आ रहा है। लेकिन आप इसके टूल्‍स को आसानी से समझ सकते हैं।
  • घबराने की कोई बात नहीं है, आप सभी प्रश्‍न आराम से हल कर लेंगें, बस आपको टूल पता होना चाहिए कि वो कहां पर है।
  • जो प्रश्‍न आपसे आसानी से हल होते हैं वो सबसे पहले हल करें तथा जिन प्रश्‍नों के टूल आपको नहीं मिल रहें है उनको अंत में हल करें। कोई एक ही ऐसा प्रश्‍न हो सकता है जिसका टूल आपको आसानी से ना मिले, लेकिन आप धैर्य से टूल की तलाश करेंगें तो आपको टूल मिल जाएगा।



II मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं II
EAGLE EYE ACADEMY @PAWAN_SIR


No comments:

Post a Comment