Thursday, August 24, 2017

High Court LDC Efficiency Test 2

हिन्दी Efficiency टेस्ट  2
Letter Formatting

प्रश्न-1- निविदा सूचना को व्यवस्थित करना।
1. नीचे लिखी निविदा को उचित फोरमेट में व्यवस्थित करें जैसा विभाग में होता है।
2. फोन्ट साइज 18 सेट करें। पेज साइज ।4 करें।
3. निविदा सूचना संख्या 05 वर्ष 2017-18 शीर्षक को बोल्ड करें व साइज़ 20 करें व सेण्टर अलाइनमेंट करें।
4. राजस्थान सरकार व कार्यालय नाम शीर्षक को बोल्ड करें व साइज 20 करें व सेण्टर अलाइनमेंट करें।
5. आवश्यक शर्तें को बोल्ड करें।
6. पत्र की सूचना को जस्टीफाई अलाइनमेण्ट में सेट करें।
7. निविदा सूचि को सही टेबल लेकर व्यवस्थित करें।
8. टेबल के डाटा का फोन्ट साइज 14 सेट करें व टेबल को सेण्टर अलाइनमेण्ट में सेट करें व टेबल के डाटा को भी सेण्टर अलाइनमेण्ट करें। टेबल डाटा को ऑटो फिट कंटेंट सेलेक्ट करें।



Question - 
राजस्थान सरकार कार्यालयः जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), बीकानेर। क्रमांकः जिशिअ/बीकानेर/2017-18/1501 दिनांक: 01 सितम्बर, 2017 निविदा सूचना संख्या 05 वर्ष 2017-18
राजस्थान के राज्यपाल की ओर से निम्न हस्ताक्षरकर्त्ता के कार्यालय में निम्नलिखित सामान की आपूर्त्ति हेतु मोहरबन्द निविदाएँ आमन्त्रित की जाती है। इस हेतु प्रपत्र दिनांक 20 सितम्बर 2017 को 3.00 बजे अपराह्न तक कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं और दिनांक 21 सितम्बर 2017 को 3.30 बजे अपराह्न तक बंद लिफाफे में कार्यालय में जमा करवाये जा सकते हैं। दिनांक 25 सितम्बर 2017 को 4.00 बजे अपराह्न उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोली जाएगी। सामान के बारे में पूर्ण विवरण किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में निविदा शुल्क जमा कराकर कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।
क्रम सं.  सामान का विवरण अनुमानित राशि लाखों में   धरोहर राशि   निविदा शुल्क   सामान की आपूर्ति की अवधि
1.  कम्प्यूटर 3.00 6000 100 2 माह
2. स्टील अलमारी      2.00 4000 100 2 माह
3. स्टेशनरी सामान 0.50 1000 50 1 माह
आवश्यक शर्तेंः 1. सशर्त निविदाएँ मान्य नहीं होगी। 2. तार द्वारा प्राप्त निविदाएँ, विलम्ब से प्राप्त निविदाएँ मान्य नहीं होंगी। 3. बिना कारण बताए किसी निविदा अथवा समस्त निविदाओं को स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार निम्न हस्तारक्षरकर्त्ता का सुरक्षित है। हस्ताक्षर जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) बीकानेर

Answer - 

इस पेपर को हल करने का पूरा तरीका मेरे YOUTUBE के वीडीयो में देखें।
YOUTUBE में जाकर सर्च करें -
EAGLE EYE ACADEMY Efficiency Test
PAPER को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें -


Thank You
@Pawan Sir

2 comments:

  1. sir,what could be the expected final cut-off marks in LDC high court.
    for OBC

    ReplyDelete