हिन्दी Efficiency टेस्ट 3
Letter Formatting
प्रश्न-1- सामान्य कार्यलयी पत्र को व्यवस्थित करना।
1. नीचे लिखे कार्यलयी पत्र को उचित फोरमेट में व्यवस्थित करें जैसा विभाग में होता है।
2. फोन्ट साइज 18 सेट करें।
3. राजस्थान सरकार व जिलाधीश कार्यालय, जोधपुर शीर्षक को बोल्ड करें व साइज 20 करें व सेण्टर अलाइनमेंट करें।
4. पत्र की सूचना को जस्टीफाई अलाइनमेण्ट में सेट करें।
5. पेज साइज A4 करें।
6. विषय व संदर्भ के बीच लाईन स्पेसिंग 1.5 करें।
Question -
राजस्थान सरकार जिलाधीश कार्यालय, जोधपुर क्रमांकः जिका/जोध/2017-18/1021 दिनांक: 5 सितम्बर, 2017 प्रेषक: जिलाधीश, जयपुर। प्रेषित/सेवा में राजस्व सचिव, राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार, जोधपुर। विषयःअकाल राहत कार्यों की स्वीकृति। संदर्भःपत्र क्रमांक जिका/जोध/2017-18/924 दि. 25 जुलाई, 2017 महोदय, मैं आपका ध्यान इस जिले की चिन्ताजनक स्थिति की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। गत तीन वर्षों से जिले में वर्षा के नितान्त अभाव के कारण फसलें नहीं हो रही है। किसानों के पास न भरपेट अनाज है और न ही जिविकोपार्जन का कोई साधन। फलतः जिले के किसान जीविकोपार्जन हेतु पलायन कर रहे हैं। गाँवों में अन्न, जल तथा चारे का घोर संकट उत्पन्न हो गया है। यदि समय पर शासन द्वारा राहत कार्य आरम्भ नहीं किये गये तो जिले में भुखमरी फैलने की आशंका है। अतः पूर्व पत्र के क्रम में पुनः अनुशंसा करता हूँ कि जिले में राहत कार्य आरम्भ करने की अनुमति प्रदान करावें ताकि समय पर अकाल पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके। भवदीय हस्ताक्षर जिलाधीश, जोधपुर संलग्नःगिरदावरी रिपोर्ट।
Answer-
इस पेपर को हल करने का पूरा तरीका मेरे YOUTUBE के वीडीयो में देखें।
YOUTUBE में जाकर सर्च करें -
PAPER को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें -
sir yahan प्रेषित/सेवा में ke bad enter press karke राजस्व सचिव, राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार, जोधपुर।.... ka alignment iske just niche hi rahega kya ? ya tab se aage karna h....?
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete