Thursday, August 31, 2017

High court LDC Efficiency Test 4


HIGH COURT LDC हिन्दी पत्र Efficiency टेस्ट 4
Letter Formatting


प्रश्न-1- परिपत्र को व्यवस्थित करना।
1. नीचे लिखे परिपत्र को उचित फोरमेट में व्यवस्थित करें जैसा विभाग में होता है।
2. फोन्ट साइज 18 सेट करें।
3. राजस्थान सरकार व वित्त-विभाग (आय-व्ययक अनुभाग) शीर्षक को बोल्ड करें व साइज 20 करें व सेण्टर अलाइनमेंट करें।
4. पत्र की सूचना को जस्टीफाई अलाइनमेण्ट में सेट करें।
5. पेज साइज ।4 करें। 
6. लाइन स्पेसिंग 1.0 सेट करें।
7. वर्णित निर्णयों को बुलेट्स में सेट करें।
8. पैराग्राफ स्पेसिंग (एड स्पेस आफ्टर पैराग्राफ) 10 पोइंट सेट करें



Question - 

राजस्थान सरकार वित्त-विभाग (आय-व्ययक अनुभाग) क्रमांकः प 9(1) वित्त-(1) आ.व्य./2017 जयपुर, दिनांक. 13 जून, 2017 परिपत्र प्रेषितः समस्त शासन सचिव, राजस्थान। समस्त संभागीय आयुक्त, राजस्थान। समस्त विभागाध्यक्ष, राजस्थान। समस्त जिला कलेक्टर। विषयःराजकीय व्यय में मितव्ययता।
महोदय, राज्य में भयंकर अकाल की स्थिति को देखते हुए शासन द्वारा राजकीय व्यय में मितव्ययता करने तथा राजकीय कार्य में सादगी अपनाने के उद्देश्य से यह परिपत्र जारी किया जा रहा है। निम्ननिर्णय तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे- किसी भी विभाग में नई नियुक्ति से पूर्व वित्त विभाग एवं कार्मिक विभाग की सहमति की आवश्यकता होगी। समस्त विभागों में नये पदों के सृजन/क्रमोन्नयन पर प्रतिबंध रहेगा। हवाई जहाज से यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा। वाहन, एयर कन्डीशनर, सैल्यूलर फोन की खरीद पर प्रतिबंध रहेगा। राजकीय भोज आयोजित करने पर प्रतिबंध रहेगा। आज्ञा से हस्ताक्षर (हस्ताक्षरकर्त्ता का नाम) वित्त सचिव, वित्त विभाग।

Answer - 
इस पेपर को हल करने का पूरा तरीका मेरे YOUTUBE के वीडीयो में देखें।
YOUTUBE में जाकर सर्च करें -

EAGLE EYE ACADEMY Efficiency Test
PAPER को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें -


Thank You
@Pawan Sir

No comments:

Post a Comment