Thursday, March 14, 2019

COMPUTER TYPING & EFFICIENCY TEST परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी

COMPUTER TYPING & EFFICIENCY TEST  

परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी


TYPING TEST

KEYBOARD




बैकस्पेस की, इंटर की, हिंदी में विद्यालय वाला द्य इंग्लिश में बेक स्लैश की  को ध्यान में रखकर कीबोर्ड काम में लेवें.



TIME TABLE

नोटीफिकेशन से पहले फुल टाईम देना है।
एग्जाम में 10 से 15 दिन पहले रिलेक्स रहने के साथ टाईम देना है।

SPEED

फुल मार्क्स लाने तक प्रेक्टिस करें।
फुल मार्क्स के अनुसार ही स्पीड बनायें।

ACCURACY

फुल मार्क्स आए इतनी एक्युरेसी जरूरी।

CLASSES

ग्रुप में प्रेक्टिस जरूर करें।
एग्जाम फियर को अपने फ्रेन्ड्स या ग्रुप में या किसी सेन्टर में जाकर जरूर दूर करें।
एग्जाम हॉल में जाने से पहले घर पर या सेन्टर में या अपने फ्रेन्ड्स के साथ एग्जाम हॉल जैसा एन्वायरमेंट क्रियेट कर एग्जाम फियर को दूर जरूर करें।



EFFICIENCY TEST

PRACTICE TEST

केवल विडियो देखकर अपने आप से ये ना कहें कि ‘‘मैनें सिलेबस कर लिया’’। आप स्वयं प्रेक्टिस करें। प्रेक्टिस सेट स्वयं टाईम लगाकर सोल्व करें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

अफवाहों पर ध्यान न देवें। अपने आप को मोटिवेट रखें।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ही सही मानें।
आपका कार्य प्रेक्टिस करना है, मेरिट में नंबर आये ना आये ये बाद की बात है।
आप अपना 100 प्रतिशत जरूर देवें आपका सेलेक्शन जरूर होगा।
--------------------------------------------------------------------------------------


IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE CONTACT ME:-
@PAWAN SIR
मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ
EAGLES EYE ACADEMY


No comments:

Post a Comment