Sunday, March 17, 2019

M S EXCEL BASIC CLASS

M S EXCEL BASIC CLASS

    1-      सेल = रॉ और कॉलम के काटने से जो बॉक्स बनता है उसे सेल कहते हैं.
    2-      रॉ = एक्सेल शीट में जो हॉरिजॉन्टल लाइन्स होती है जिस पर नंबर लिखे होते है जैसे 1,2,3 लेफ्ट साइड में उन्हें रॉ कहते है.
    3-      कॉलम = एक्सेल शीट में जो वर्टीकल लाइन्स होती है जिस पर अल्फाबेट लिखे होते है जैसे A,B,C टॉप साइड पर उन्हें कॉलम कहते है.


    4-      NAME बॉक्स = किसी भी सेल का एड्रेस NAME बॉक्स में लिखा होता है. कॉलम A के ऊपर वाले बॉक्स को NAME बॉक्स कहते है.
डायरेक्ट किसी सेल एड्रेस पर जाने के लिए भी NAME बॉक्स में उस सेल का एड्रेस टाइप कर दे तों हम उस सेल एड्रेस पर जा सकते है.
    5-      ऑटो फिल = किसी सेल के डाटा से रिलेटेड डाटा को अन्य नेक्स्ट सेल में अपने आप फिल करना हो तो ऑटो फिल का यूज़ करते है.
किसी सेल पर click करते है तो उस सेल के राईट साइड के नीचे वाले कार्नर में माउस का कर्सर ले जाने से एक प्लस का sign बनता है. उस प्लस के sign पर click कर ऑटो फिल कर सकते है.
जैसे एक सेल में SUNDAY टाइप कर दिया बाकि के सेल में SUNDAY के बाद वाले सभी डे टाइप करने है तो ऑटो फिल काम में लेते है.
संख्या के लिए भी ऑटो फिल काम में लेते है.
जैसे काउंटिंग लिखनी हो तो एक सेल में 1 टाइप कर दिया और उस सेल के नीचे वाले राईट कार्नर में प्लस पर click करे और कीबोर्ड का CTRL बटन प्रेस कर ऑटो फिल काम में लेते है जिससे 1 के बाद वाली काउंटिंग आटोमेटिक फिल हो जाती है.
    6-      फार्मूला बार = किसी भी सेल में क्या टाइप किया हुआ है ये फार्मूला बार में दिखाई देता है.
फार्मूला बार से भी किसी सेल के डाटा को चेंज किया जा सकता है.
    7-      मर्ज एंड सेण्टर = दो या दो से अधिक सेल को आपस में जोड़ना / मिलाना हो तो मर्ज एंड सेण्टर को काम में लेते है.
    8-      व्रैप टेक्स्ट = किसी सेल का डाटा जब एक से अधिक सेल को कवर कर रहा हो और हम उस डाटा को एक ही सेल में फिट करना चाहते है तो WRAP TEXT को काम में लेते है.
    9-      ओरिएंटेशन = किसी सेल के डाटा को अलग एलाइनमेंट में सेट कर सकते है.
   10-   बॉर्डर = एक्सेल शीट के डाटा के आउटलाइन में बॉर्डर लगाना.
   अधिक जानकारी के लिये मेरे YOUTUBE चैनेल पर विजिट करें.
EAGLE EYE ACADEMY @PAWAN SIR

No comments:

Post a Comment