Sunday, April 4, 2021

HIGH COURT STENOGRAPHER EFFICIENCY TEST PAPER 3 APRIL 2021

 

HIGH COURT STENOGRAPHER EFFICIENCY TEST PAPER

DATE: 03/04/2021 - 1st SHIFT + 2nd SHIFT

 

ü दोनो शिफ्ट में कुल मिलाकर 15+15 = 30 प्रश्न आये थे।

ü स्मृति पर आधारित कुछ प्रश्न.....

 

1.  किसी पैराग्राफ की पंक्ति में 44 संख्या लिखी हुई थी उसे सबस्क्रिप्ट करना.....

2.  प्रथम पैराग्राफ का फोंट कलर बदलना.....

3.  लेफ्ट मार्जिन 1.5 सेट करना.....

4.  पेज साईज लीगल करना.....

5.  पैराग्राफ को जस्टीफाई करना.....

6.  वाटरमार्क में उच्च न्यायालय लिखना.....

    MS WORD 2013 में वॉटरमार्क DESIGN TAB में होता है...

7.  सभी बच्चों शब्द को बोल्ड करना.....

8.  टेबल के अंतिम दो रॉ को राईट अलाइन करना.....

9.  बैकग्राउण्ड कलर स्टैण्डर्ड ब्लू करना.....

10. प्रथम दो पंक्ति को स्ट्राइकथ्रू करना.....

11. प्रथम पैराग्राफ के टेक्‍स्‍ट को हाइलाईट करना....

12. तीसरे पैराग्राफ की अंतिम दो लाईन को फोन्‍ट साईज 16 pt करना.....

13. हेडर में ऑटो पेज नंबर क्रम संख्‍या 3 से शुरू हो इन्‍सर्ट करना....

14. बोल्‍ड करना .... इटैलिक करना .... हाईलाईट करना ...

15. बैकग्राउण्‍ड कलर बदलना ....

16. लाईन स्‍पेसिंग ... पैराग्राफ स्‍पेसिंग .... (बिफेार)....

 

ü कुछ प्रश्‍न दोनो शिफ्ट में एक-समान आये थे अर्थात टूल वही था बस पैराग्राफ/शब्‍द/लाईन बदलकर पूछा गया था....

ü घबराने की कोई बात नहीं है, आप सभी प्रश्‍न आराम से हल कर लेंगें, बस आपको टूल पता होना चाहिए कि वो कहां पर है।

ü जो प्रश्‍न आपसे आसानी से हल होते हैं वो सबसे पहले हल करें तथा जिन प्रश्‍नों के टूल आपको नहीं मिल रहें है उनको अंत में हल करें। कोई एक ही ऐसा प्रश्‍न हो सकता है जिसका टूल आपको आसानी से ना मिले, लेकिन आप धैर्य से टूल की तलाश करेंगें तो आपको टूल मिल जाएगा।

 

II मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं II

EAGLE EYE ACADEMY @PAWAN_SIR

2 comments:

  1. Sir I am Ashis,
    Paper agar English language ho to acha hota mare liya

    ReplyDelete
  2. Data entry operator ka practice set upload kariga sir please!

    ReplyDelete